ग्राम समाचार, धोरैया:- श्री पाथर गांव में मैजिक की टक्कर से तीन वर्षीय बच्चे की मौत,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि धोरैया पुंसिया मुख्य मार्ग स्थित श्री पाथर गांव के बादल कुमार की बेटी दिव्यांशी कुमारी अपने घर के आगे खड़ी थी। तभी एक मैजिक तेज रफ्तार से आ रही तीन वर्षीय दिव्यांशी कुमारी को धक्का मार दिया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उस बच्चे को अस्पताल ले जानें के क्रम में रास्ते में ही उस बच्चे की मौत हो गई। जिसके उपरांत आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम।
संवादाता:- अजय आर्यन, ग्राम समाचार, धोरैया, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें