ग्राम समाचार, धोरैया:- नाला का अतिक्रमण किए जाने को लेकर बटसार गांव के वार्ड सदस्यों ने मिलकर धोरैया बीडीओ को दिया आवेदन देकर किया शिकायत। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि बटसार गांव में धोबिया पोखर से लेकर छठ घाट गहिरा नदी तक नाला का अतिक्रमण को लेकर वार्ड सदस्यों ने मिलकर धोरैया बीडीओ अमर कुमार मिश्रा से मिलकर एवं आवेदन देकर किया शिकायत। वहीं बताया गया कि बटसार मेन रोड के धोबिया पोखर से लेकर छठ घाट गहिरा नदी तक नाला कुछ लोगों के द्वारा नाला बंद करने के कारण बहुत लोगो को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर वार्ड सदस्य सुभाष यादव, भूदेव मंडल, मणिकांत साह ग्रामीण रामबिलास यादव, गुड्डू साह समाजसेवी विकास मंडल सहित दर्जनों लोगों ने मिलकर धोरैया बीडीओ से मिलकर एवं आवेदन देकर अत्तिक्रमण मुक्त करने को कहा गया।
*संवादाता: - अजय आर्यन, ग्राम समाचार, धोरैया,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें