ग्राम समाचार, धोरैया:- राजबांध गांव में तेज आंधी और बारिश के दौरान घर पर गिरा इमली, का पेड़ बाल बाल लोग। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि धोरैया प्रखण्ड के जयपुर पंचायत के राजबांध गांव में तेज आंधी व बारिश के दौरान इमली का पेड़ गिरने से कैलाश मंडल का घर क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन घर में रह रहे लोग बाल बाल बचे। लेकिन घर के मालिक कैलाश मंडल का सिर फट गया। वहीं जानकारी देते हुए जयपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम एवम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि साकिब हुसैन उर्फ रूकसार ने बताया कि तेज आंधी व बारिश से कैलाश मंडल के घर पर इमली का पेड़ गिर गया। जिससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घर में रखे सभी सामान बर्बाद हो गया। और गृह स्वामी कैलाश मंडल का सिर फट गया। वहीं पीड़ित परिवार ने धोरैया प्रखण्ड के अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र को आवेदन देकर मुहावजे की मांग की है।
संवादाता:- अजय आर्यन, ग्राम समाचार, धोरैया, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें