कलश यात्रा में शामिल आस्ताजोड़ा गांव की कन्याएं |
ग्राम समाचार, दुमका । मसलिया प्रखंड के बसकीडीह पंचायत अंतर्गत आस्ताजोड़ा गांव में तीन दिवसीय गणेशोत्सव को लेकर मंगलवार को 151 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। बाबा दुबे पोखरा से पवित्र मिट्टी के कलश से जल उठाकर नंगे पांव चांदनीचौक, बरमसिया, बिचकोड़ा आदि गांव भ्रमण करते पुनः पूजन स्थल में कलश स्थापित किया। शोभायात्रा में आगे आगे केसियो की धुन पीछे डीजे में बज गजानन के गीत व बीच में माथे पर कलश लेकर कुंवारी कन्याओं से मुंह से गणपति बप्पा मोरया की गूंज से क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। गणेश पूजा समिति आस्ताजोड़ा के अध्यक्ष सदनांद पांडे ने बताया कि इस तीन दिवसीय पूजा में दो रात्रि में श्रीकृष्ण लीला की झांकी व जगराता का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें जमुई जिले के नंदलाल पांडे श्रीकृष्ण लीला झांकी समेत दिखाएंगे वहीं बिहार की गायिका स्नेहा सरगम भक्ति गीतों के माध्यम से भक्ति जागरण का कार्यक्रम करेंगी। बताया कि यहां विगत छह सालों से गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं दलाही में भी गणेश की पूजा धूमधाम के साथ मनाई गई। मौके पर सचिव देवेन्द्र पांडे, कोषाध्यक्ष कृपाल पांडे,पलटू पांडे,पवन पांडे,मणिकांत पांडे,राजू पांडे,अंबिका पांडे,सागर पांडे,अजित मिश्रा, मोहन पांडे,ब्रजकिशोर पांडे,बजरंग पांडे,उदय पांडे,कुंदन पांडे,पप्पू पांडे,राजकुमार पांडे,लखन दास, महेंद्र दास, श्रवण राय, रोहित पंडित मनोज पंडित दशरथ महतो आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें