मसलिया के ठाड़ी गांव विश्वकर्मा समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक में उपस्थित पदाधिकारी गण व अन्य |
ग्राम समाचार, मसलिया(दुमका) : मसलिया प्रखंड के ठाढी़ गांव में रविवार को झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला दुमका के मसलिया प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष श्री बैजनाथ शर्मा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष जयराम शर्मा, जिला महासचिव रवींद्र शर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष अरुण शर्मा उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने कहा कि 10 सितंबर को झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला दुमका के द्वारा दुमका के 'जौहार हाल" में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं कारीगरी के क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नारी को जगत जननी कहा जाता है नारी में अद्भुत गुण एवं क्षमता होती है समाज को आगे बढ़ाने के लिए उस नारी क्षमता को जागृत करने की आवश्यकता है इसलिए विश्वकर्मा समाज के माध्यम से समाज के सभी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए संगठन प्रयासरत है प्रदेश उपाध्यक्ष जयराम शर्मा ने कहा कि संगठन में बहुत बल होता है आप सभी संगठित हो जाइए फिर समाज के मांगों के लिए सरकार को झुकना पड़ेगा। जिला महासचिव रवींद्र शर्मा ने कहा कि लकड़ी की मिल बंद हो जाने से लोगों को लकड़ी की उपलब्धता की कमी हो गई है जिससे बेरोजगारी की समस्या बढ़ते जा रहा है हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारे भाइयों को रोजगार देने का कार्य किया जाए। अरुण शर्मा ने कहा कि शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता है महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जेएस एल पी एस ग्रुप से जोड़ने की आवश्यकता है महिला प्रखंड अध्यक्ष बेबी देवी ने कहा कि सभी महिलाओं को 10 सितंबर के कार्यक्रम में जाना है और हमारे नई पीढ़ी बच्चों का मनोबल बढ़ाना है । महिला जिला उपाध्यक्ष लता शर्मा ने कहा कि सभी महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है सभा को धीरेन मिस्त्री, केदार मिस्त्री, सुधीर मिस्त्री एवं बैजनाथ मिस्त्री ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष क्रांति राणा ने किया। बैठक में हरिहर राणा, केदार राणा, आनंद शर्मा, दिनेश शर्मा, संतोष शर्मा, विकास कुमार, कलावती देवी, सुनीता देवी, मालती देवी एवं समाज के सैकड़ो पुरुष महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड कोषाध्यक्ष आनंद शर्मा ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें