ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- रेडक्रॉस गोड्डा व विभिन्न खेल संघ सचिव एवं कला संस्कृति व साहित्यिक संस्था के प्रमुख सुरजीत झा के जन्मदिवस पर शुक्रवार को रेडक्रॉस, खेल संघ एवं कला - संस्कृति से जुड़े 14 दाताओं ने रक्तदान कर एक सराहनीय मिसाल पेश की है। रक्तदाताओं में स्वयं सचिव श्री झा के साथ मिथिलेश कुमार, आशुतोष झा, अखिल कुमार झा, अमरेंद्र सिंह "बिट्टू", अचल ठाकुर, राजा सिंह, धर्मेंद्र झा "बबलू", शशि कुमार मांझी, रोहित पासवान, अनंत कुमार तिवारी, आरती सिंह एवं प्लस टू पोड़ैयाहाट स्कूल के प्रभारी प्राचार्य नितीश कुमार शामिल हैं।
इस अवसर पर रेडक्रॉस के उपसभापति निरभ किशोर, एक्जीक्यूटिव मेंबर मनोज कुमार पप्पु सक्रिय सदस्य मनीष कुमार सिंह, प्रीतम कुमार गाडिया, मो. फरहान, भानु प्रताप सिंह, आशुतोष आनन्द, आकाश कुमार, आशीष कश्यप, नितीश आनंद, दयाशंकर एवं मो. नकीबुल्लाह के अलावा प्रभारी चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार, लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार एवं एएनएम अनिता मरांडी उपस्थित थे। सभी रक्तदाताओं को सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र के अलावा रेडक्रॉस गोड्डा द्वारा प्रशंसी पत्र प्रदान किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें