ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा खेलगांव रांची में 18 से 20 सितंबर तक खेलो झारखंड के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली (एसजीएफआई) कुश्ती प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अंडर 17 में कुल सात पदक हासिल कर गोड्डा ने चैंपियनशिप का रनर ट्राफी अपने नाम किया। सर्वाधिक पदक हासिल कर जेएसएसपीएस विनर रही। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि गोड्डा के कुल 14 प्रतिभागियों में से 10 ने पदक हासिल कर जिला का मान बढ़ाया है जिसमें अंडर 17 स्पर्धा के सात पदक के अलावा अंडर 19 के तीन पदक शामिल हैं। पदकवीरों में अंडर 17 फ्रीस्टाइल से 45 किग्रा में मो.साजिद आलम ने रजत, 48 किग्रा में श्रीकृष्ण यादव ने कांस्य, 60 किग्रा में अंकित राज ने कांस्य, 65 किग्रा में मो. सादिक आलम ने रजत, 71 किग्रा में अंकित टुडू ने कांस्य, 92 किग्रा में पियूष कुमार साह ने स्वर्ण तथा 125 किग्रा में अंकित कुमार ने स्वर्ण हासिल कर गोड्डा को उपविजेता खिताब दिलवाया जबकि अंडर 19 में भी एकमात्र बालिका प्रतिभागी नीतू कुमारी ने 50 किग्रा फ्रीस्टाइल का कांस्य, अमन कुमार ने 70 किग्रा फ्रीस्टाइल का कांस्य तथा लक्ष्मण बेसरा ने 82 किग्रा ग्रीको रोमन का स्वर्ण पदक जीतकर गोड्डा को गौरवान्वित करने का काम किया है। इस तरह गोड्डा की झोली में कुल तीन स्वर्ण, दो रजत एवं पाँच कांस्य पदक आए। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान टीम गोड्डा को झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार, शिक्षा विभाग के अधिकृत पदाधिकारी धीरसन ए. सोरेंग एवं हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह ने रनर ट्राफी प्रदान किया। गोड्डा के पहलवानो की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता एवं गर्व व्यक्त करते हुए उप विकास आयुक्त कोडरमा व पूर्व गोड्डा एसडीओ ऋतुराज, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, पूर्व खेल पदाधिकारी मनोज कुमार व राहुल कुमार, एडीपीओ विभाष चंद्र महतो व बीपिओ कौमशिला हेंब्रम, जिला कुश्ती संघ संरक्षक समीर दुबे, प्रणेश सोलेमन, प्रलय सिंह, धनंजय त्रिवेदी एवं अमित राय कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शशि गुप्ता, अखिल कुमार झा व आशुतोष झा, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार, प्रीतम गाडियां व दया शंकर, अनुशासन समिति प्रमुख इंतेखाब आलम, वरीय सदस्य आशीष कश्यप, विनायक झा व पंकज यादव के अलावा लोक मंच सचिव सर्वजीत झा, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, देवघर जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन व सचिव संजीव कुमार झा, जिला वॉलीबॉल संघ सचिव देवाशीष झा, नेटबॉल संघ सचिव गुंजन झा, कबड्डी सचिव शक्ति कुमार, मार्शल आर्ट सचिव दीपक सिंह आदि ने सभी पहलवान सहित उनके कोच एवं सहयोगी राहुल कुमार, रौशन कुमार साह एवं लीना सोरेन को बधाई दी है।
Godda News: गोड्डा बना एसजीएफआई अंडर 17 कुश्ती का उपविजेता
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा खेलगांव रांची में 18 से 20 सितंबर तक खेलो झारखंड के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली (एसजीएफआई) कुश्ती प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अंडर 17 में कुल सात पदक हासिल कर गोड्डा ने चैंपियनशिप का रनर ट्राफी अपने नाम किया। सर्वाधिक पदक हासिल कर जेएसएसपीएस विनर रही। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि गोड्डा के कुल 14 प्रतिभागियों में से 10 ने पदक हासिल कर जिला का मान बढ़ाया है जिसमें अंडर 17 स्पर्धा के सात पदक के अलावा अंडर 19 के तीन पदक शामिल हैं। पदकवीरों में अंडर 17 फ्रीस्टाइल से 45 किग्रा में मो.साजिद आलम ने रजत, 48 किग्रा में श्रीकृष्ण यादव ने कांस्य, 60 किग्रा में अंकित राज ने कांस्य, 65 किग्रा में मो. सादिक आलम ने रजत, 71 किग्रा में अंकित टुडू ने कांस्य, 92 किग्रा में पियूष कुमार साह ने स्वर्ण तथा 125 किग्रा में अंकित कुमार ने स्वर्ण हासिल कर गोड्डा को उपविजेता खिताब दिलवाया जबकि अंडर 19 में भी एकमात्र बालिका प्रतिभागी नीतू कुमारी ने 50 किग्रा फ्रीस्टाइल का कांस्य, अमन कुमार ने 70 किग्रा फ्रीस्टाइल का कांस्य तथा लक्ष्मण बेसरा ने 82 किग्रा ग्रीको रोमन का स्वर्ण पदक जीतकर गोड्डा को गौरवान्वित करने का काम किया है। इस तरह गोड्डा की झोली में कुल तीन स्वर्ण, दो रजत एवं पाँच कांस्य पदक आए। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान टीम गोड्डा को झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार, शिक्षा विभाग के अधिकृत पदाधिकारी धीरसन ए. सोरेंग एवं हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह ने रनर ट्राफी प्रदान किया। गोड्डा के पहलवानो की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता एवं गर्व व्यक्त करते हुए उप विकास आयुक्त कोडरमा व पूर्व गोड्डा एसडीओ ऋतुराज, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, पूर्व खेल पदाधिकारी मनोज कुमार व राहुल कुमार, एडीपीओ विभाष चंद्र महतो व बीपिओ कौमशिला हेंब्रम, जिला कुश्ती संघ संरक्षक समीर दुबे, प्रणेश सोलेमन, प्रलय सिंह, धनंजय त्रिवेदी एवं अमित राय कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शशि गुप्ता, अखिल कुमार झा व आशुतोष झा, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार, प्रीतम गाडियां व दया शंकर, अनुशासन समिति प्रमुख इंतेखाब आलम, वरीय सदस्य आशीष कश्यप, विनायक झा व पंकज यादव के अलावा लोक मंच सचिव सर्वजीत झा, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, देवघर जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन व सचिव संजीव कुमार झा, जिला वॉलीबॉल संघ सचिव देवाशीष झा, नेटबॉल संघ सचिव गुंजन झा, कबड्डी सचिव शक्ति कुमार, मार्शल आर्ट सचिव दीपक सिंह आदि ने सभी पहलवान सहित उनके कोच एवं सहयोगी राहुल कुमार, रौशन कुमार साह एवं लीना सोरेन को बधाई दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें