ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आयुष्मान भारत योजना के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर सरकार के निर्देश पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सभी सरकारी रक्त केंद्र पर "आयुष्मान भवः" रक्तदान पखवारा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्थानीय सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र के लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार "राजू" ने बताया कि इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय सदर अस्पताल एवं सिविल सर्जन कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने कुल 40 यूनिट रक्तदान कर एक सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य किया है।
रक्तदाताओं में डॉ. प्रशांत मिश्रा, लोरेंट्स टिर्की, रोशन कुमार साह, मदन प्रसाद महतो, नीलेश कुमार मिश्रा, आशीष कुमार, प्रोसेनजीत गॉन, राकेश कुमार, सैय्यद याहिया, अनुराग भारती, जय शंकर, पूजा कुमारी, विनीत कुमार, जान पहाड़िया, मो. शम्स तबरेज आलम, श्रवण कुमार राम, रूपक कुमार भगत, टिंकु कुमार, धीरज कुमार झा, बिनोद सिंह, रजनी कुमार, साकेत कुमार, विकास कुमार अग्रवाल, रौशन कुमार, सज्जाद खान, तनवीर हसन, उमा शंकर राय, आनंद गोपाल मांझी, कुंदन कुमार ठाकुर, मुरलीधर भारती, प्रशांत कुमार राय, रॉकी कुमार, प्रिंस कुमार, सुजीत कुमार, राहुल दास एवं अर्चना कुमारी के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया था जहां रक्तदाता बड़ी उत्साह के साथ सेल्फी लेते और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते देखे गए। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा, सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा, डीएस डॉ. अरविंद कुमार, रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा, एक्जीक्यूटिव मेंबर सर्वजीत झा "अंतेवासी", मेंबर अखिल कुमार झा आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें