ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह पर गोली चलाने वाला फुटबॉल मैच देखने आए तीसरा अपराधी गिरफ्तार| महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बीते दिनांक 12 अप्रैल 23 की रात ललमटिया थाना प्रभारी पर गोली चलाने वाला अपराधी तुलसीपुर फुटबॉल मैदान में मैच देखने के लिए आया हैं। इस सूचना के आधार पर एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को तुलसीपुर फुटबॉल मैदान के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं पकड़े गये तीनो अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया कि बीते दिनांक 12 अप्रैल 2023 की रात में अजीत हेम्ब्रम एवं पटवारी सोरेन के कहने पर ये ग्राम लोहन्डिया में थाना प्रभारी ललमटिया का रैकी कर रहे थे। थाना प्रभारी जैसे ही वहां पर आये तो इसकी सूचना अजीत हेम्ब्रम को दी, जिसके बाद अजीत हॅम्ब्रम ने थाना प्रभारी पर गोली चला दी जिसमें वे बच गए। उक्त छापामारी दल में पु०अ०नि० चन्द्रशेखर सिंह, थाना प्रभारी, ललमटिया थाना, स०अ०नि० प्रभात कुमार ललमटिया थाना, गोड्डा, स०अ०नि० घनश्याम राय ललमटिया थाना गोड्डा, स०अ० 489/ बलराम मंडल, ललमटिया थाना, गोड्डा, थाना रिजर्व गार्ड, ललमटिया थाना, गोड्डा मौजूद थे।
Godda News: ललमटिया थाना प्रभारी पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह पर गोली चलाने वाला फुटबॉल मैच देखने आए तीसरा अपराधी गिरफ्तार| महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बीते दिनांक 12 अप्रैल 23 की रात ललमटिया थाना प्रभारी पर गोली चलाने वाला अपराधी तुलसीपुर फुटबॉल मैदान में मैच देखने के लिए आया हैं। इस सूचना के आधार पर एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को तुलसीपुर फुटबॉल मैदान के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं पकड़े गये तीनो अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया कि बीते दिनांक 12 अप्रैल 2023 की रात में अजीत हेम्ब्रम एवं पटवारी सोरेन के कहने पर ये ग्राम लोहन्डिया में थाना प्रभारी ललमटिया का रैकी कर रहे थे। थाना प्रभारी जैसे ही वहां पर आये तो इसकी सूचना अजीत हेम्ब्रम को दी, जिसके बाद अजीत हॅम्ब्रम ने थाना प्रभारी पर गोली चला दी जिसमें वे बच गए। उक्त छापामारी दल में पु०अ०नि० चन्द्रशेखर सिंह, थाना प्रभारी, ललमटिया थाना, स०अ०नि० प्रभात कुमार ललमटिया थाना, गोड्डा, स०अ०नि० घनश्याम राय ललमटिया थाना गोड्डा, स०अ० 489/ बलराम मंडल, ललमटिया थाना, गोड्डा, थाना रिजर्व गार्ड, ललमटिया थाना, गोड्डा मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें