Godda News: शिक्षक दिवस पर गुरुकुल में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  स्थानीय गांधी नगर गोढ़ी दुर्गा मंदिर के निकट संचालित गुरुकुल डांस एकेडमी में शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार शाम एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं के साथ - साथ उनकी मांओं के लिए म्यूजिकल चेयर, स्पून रेस व गोलगप्पा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त तीनों फनी गेम्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सह जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, सदस्य अखिल कुमार झा, नितीश आनंद एवं एचडीएफसी बैंक के मैनेजर प्रभाकर श्रीवास्तव ने बारी - बारी से पुरस्कृत किया। एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह एवं प्रबंधक मुकेश कुमार के कुशल संयोजन में आयोजित म्यूजिकल चेयर के वूमेन सीनियर ग्रुप "ए" स्पर्धा में जहां सीमा कुमारी पहले स्थान पर, सुलेखा देवी दूसरे स्थान पर तथा अर्चना मरांडी तीसरे स्थान पर रही वहीं ग्रुप "बी" में सुनीता पहले स्थान पर, नेहा दूसरे स्थान पर तथा वंदना सिंह तीसरे स्थान पर रही।

मिक्स ग्रुप्स में पहला स्थान गोलू को, दूसरा पीहू श्रीवास्तव को तथा तीसरा स्थान विकास को मिला। किड्स में इशिका पहले स्थान पर, श्रेयांश दूसरे स्थान पर जबकि एनी तीसरे स्थान पर रहे। स्पून रेस के सीनियर वर्ग में वैष्णवी विजेता रही जबकि नियति दूसरे स्थान पर तथा पीहू श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रही। जूनियर ग्रुप में रेयांश पहले स्थान पर जबकि अभिरुचि कुमारी दूसरे तथा समृद्धि तीसरे स्थान पर रहे। सबजूनियर वर्ग का विजेता खिताब एमी के नाम रहा जबकि भव्या दूसरे स्थान पर रही जबकि तीसरे स्थान पर प्रेयश बास्की ने कब्जा जमाया। गोलगप्पा प्रतियोगिता के महिला वर्ग में निर्धारित 30 सेकंड्स में सर्वाधिक 11 गोलगप्पे खाकर सीमा विजेता बनी जबकि सुलेखा देवी, रेखा एवं किरण संयुक्त उपविजेता रहीं। तीसरे स्थान पर ज्योति परशुरामका रहीं। जूनियर ग्रुप में नियति परशुरामका पहले स्थान पर, लाडो एवं वैष्णवी सिंह संयुक्त रूप में दूसरे स्थान पर तथा पीहू श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रही। किड्स ग्रुप में निर्धारित 20 सेकंड्स में पाँच गोलगप्पे खाकर प्रियेश पहले स्थान पर जबकि अभिरुचि, इशिका व शनाया चार गटक कर दूसरे स्थान पर तथा रेयांश, विवांश, सौम्या एवं समृद्धि तीन खाकर तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में सुपर मॉम नामक खूबसूरत डांस प्रस्तुति हुई।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें