ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बसंतराय प्रखंड अंतर्गत जमनी कोला के शीतली नदी में डूबने से जमनी कोला के कटरा टोला निवासी बैजू राय का 32 वर्षीय पुत्र पंजाबी राय और सुरेश राय का 36 वर्षीय पुत्र मुन्ना राय की मौत हो गई| मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की संध्या पंजाबी राय नहाने के लिए नदी में उतर गया उसी क्रम में वह नदी की तेज धार में बहने लगा| उसको बचाने के लिए नदी में कूदे मुन्ना राय भी नदी के तेज बहाव में डूब गया| डूबने की सूचना पाकर दलबल के साथ पहुंचे बसंतराय थाना प्रभारी विनीत कुमार ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से लाश को ढूंढने की काफी कोशिश की परंतु अंधकार होने के चलते लाश को नहीं ढूंढा जा सका | आज सुबह से ही लाश की तलाश की जा रही थी इस दौरान काफी मस्क्कत करने पर एक व्यक्ति का लाश घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर बंशीपुर के श्मशान घाट के पास मिला तथा दूसरे व्यक्ति का शब घटनास्थल पर ही मिला| ग्रामीणों ने बताया पंजाबी राय अपने पीछे पत्नी के अलावे 6 बच्चे और मुन्ना राय पत्नी के अलावा चार बच्चे अपने पीछे छोड़ गए। रोड तक शव को लाने के लिए कोई भी ग्रामीण आगे नहीं आया तो मानवता का परिचय देते हुए थाना प्रभारी स्वयं अपने कंधे पर लादकर 1 किलोमीटर दूर रोड पर लाया| घटना की सूचना पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात चंद्र दास घटना की जानकारी ली| मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंजाबी राय जब डूबने लगा तो मुन्ना राय ने उसे बचाने के ख्याल से नदी में चलांग लगा दी परन्तु पानी के तेज बहाव में वह भी डूब गया| दोनो के लाश को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया| दोनों की मौत की सूचना पाकर दोनों के घर सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया| दोनों के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है|
Godda News: बसंत राय के शीतली नदी में डूबने से दो व्यक्ति की मौत लाश बरामद
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बसंतराय प्रखंड अंतर्गत जमनी कोला के शीतली नदी में डूबने से जमनी कोला के कटरा टोला निवासी बैजू राय का 32 वर्षीय पुत्र पंजाबी राय और सुरेश राय का 36 वर्षीय पुत्र मुन्ना राय की मौत हो गई| मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की संध्या पंजाबी राय नहाने के लिए नदी में उतर गया उसी क्रम में वह नदी की तेज धार में बहने लगा| उसको बचाने के लिए नदी में कूदे मुन्ना राय भी नदी के तेज बहाव में डूब गया| डूबने की सूचना पाकर दलबल के साथ पहुंचे बसंतराय थाना प्रभारी विनीत कुमार ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से लाश को ढूंढने की काफी कोशिश की परंतु अंधकार होने के चलते लाश को नहीं ढूंढा जा सका | आज सुबह से ही लाश की तलाश की जा रही थी इस दौरान काफी मस्क्कत करने पर एक व्यक्ति का लाश घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर बंशीपुर के श्मशान घाट के पास मिला तथा दूसरे व्यक्ति का शब घटनास्थल पर ही मिला| ग्रामीणों ने बताया पंजाबी राय अपने पीछे पत्नी के अलावे 6 बच्चे और मुन्ना राय पत्नी के अलावा चार बच्चे अपने पीछे छोड़ गए। रोड तक शव को लाने के लिए कोई भी ग्रामीण आगे नहीं आया तो मानवता का परिचय देते हुए थाना प्रभारी स्वयं अपने कंधे पर लादकर 1 किलोमीटर दूर रोड पर लाया| घटना की सूचना पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात चंद्र दास घटना की जानकारी ली| मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंजाबी राय जब डूबने लगा तो मुन्ना राय ने उसे बचाने के ख्याल से नदी में चलांग लगा दी परन्तु पानी के तेज बहाव में वह भी डूब गया| दोनो के लाश को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया| दोनों की मौत की सूचना पाकर दोनों के घर सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया| दोनों के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें