ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा-पथरगामा मुख्य पथ एन एच 133 पर मालिनी मोड़ के समीप गुरुवार को एक 22 वर्षीय युवती प्रियंका कुमारी की हाईवा की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद युवती के साथ मौजूद उसके छोटे भाई की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा मालिनी मोड़ के पास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया। उक्त घटना के बाद जाम में मौजूद स्थानीयों द्वारा मृतक के परिजनों को मिलने वाले मुआवजे की मांग की गई।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार हाइवा संचालक प्राइवेट कंपनी दिलीप बिल्डकॉम के द्वारा मृतक के परिजनों को 1,00000 रुपए की राशि बतौर मुआवजा दिया गया। साथ ही आश्वासन दिया गया कि मृतिका के साथ जो बच्चा था जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है उसके इलाज में जो भी खर्च आएगा वह कंपनी देगी। वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलने के पश्चात जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका युवती प्रियंका कुमारी गोड्डा- सिकटिया की रहने वाली थी और वह अपनी बहन और एक भाई के साथ पथरगामा स्थित एसबीएस एसपीएस जनजातीय कॉलेज परीक्षा देने जा रही थी उसी दौरान सामने से आ रही एक फोरलेन निर्माण में लगी प्राइवेट कंपनी दिलीप बिल्डकॉम की हाईवा ने युवती को जोरदार ठोकर मार दी जिसमें युवती का सिर हाईवा के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
वहीं युवती के साथ उसका छोटा भाई भी था जिसकी हालात काफी नाजुक बताई जा रही है। बच्चे को गोड्डा सदर अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें