ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। कटोरिया प्रखंड के 86 शिक्षकों ने मंगलवार को सामूहिक रूप से कटोरिया वीडीयो के समक्ष आवेदन देकर बीएलओ पद से त्यागपत्र दे दिया। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेशानुसार किसी भी हालत में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जाएगा। इसी आलोक में प्रखंड क्षेत्र के 86 शिक्षकों ने मंगलवार को सामूहिक रूप से अपना त्यागपत्र कटोरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश को दे दिया । पहली बार इतने बड़े समूह में शिक्षकों ने एक साथ त्यागपत्र दिया है। निश्चित तौर पर बीएलओ
प्रभावित होगा ।इस संबंध में कटोरिया के वीडीयो प्रेम प्रकाश ने बताया कि शिक्षकों के द्वारा दिए गए सामूहिक आवेदन को जिलाधिकारी महोदय को अवगत करा दिया गया है। बता दें कि पिछले 8-10 वर्षों से प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो शिक्षक बीएलओ कार्य कर रहे थे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा जारी पत्र के बाद प्रखंड के शिक्षक बीएलओ कार्य करने से इनकार कर दिया । एक साथ विद्यालय और बीएलओ कार्य में शिक्षकों का शारीरिक एवं मानसिक परेशानियां बढ़ गई थी। इसको लेकर शिक्षकों ने मंगलवार को कटोरिया वीडियो के समक्ष सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे दिया।
धर्मेन्द्र रतन,ग्राम समाचार संवाददाता,कटोरिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें