ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। कटोरिया अंचल क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत पपरेवा मौजा के एक रैयत ने डीएम को आवेदन देकर राजस्व कर्मचारी पर विपक्षी से घुस लेकर अवैध तरीके से जमाबंदी में उसका नाम जोड़ने की शिकायत की है। आवेदन में पीड़ित रैयत नरेश यादव ने बताया है कि पपरेवा मौजा के जमाबंदी नंबर 9 नुनसरिया देवी पति तारणी महतो वो धथोरी महतो पिता बुलाकी राउत के नाम से पूर्व से चला आ रहा है। उक्त जमाबंदी में हल्का कर्मचारी राजेन्द्र चौधरी द्वारा अवैध तरीके से बिजवा देवी का नाम अंकित कर दिया गया है। इसके बारे में हल्का कर्मचारी से पूछताछ किया तो उन्होंने भूलवश होने की बात कह नाम हटा दिया।लेकिन कुछ दिन बाद पुनः
बिजवा देवी का नाम जोड़ दिया। दोबारा जोड़ने पर पूछने पर कर्मचारी ने कहा जहां जाना है जाओ हमारी पहुंच ऊपर तक है।हम देंख लेंगे. इस मामले को लेकर डी.एम बांका को आवेदन देने के साथ बांका कोर्ट मे केश नरेश यादव द्वारा किया गया है लेकिन अभीतक कोई करवाई नही हुई है।जिनसे भ्रष्ट अधिकारियो के मनोबल बढ़ते जा रहे है।ईस मामले से पता चलता हे कि घूसखोरी व भ्रस्टाचारी कितना बड़ गया हे कि रूपये के लालच मे कुछ भी कर गुजरने को हल्का कर्मचारी तैयार है।इस खबर को पहले भी देनीक भास्कर व दैनीक जागरण अखवार मे 28-8-2023 को खबर छपी हे लेकिन पहुंच उपर तक होने के कारण अभीतक कोई करवाई नही हुई है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें