ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। कटोरिया क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत अन्तर्गत चिरांईयां मोड़ मे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमे सवार दो महिला एवं पुरुष पुरी तरह जख्मी हो गया।जख्मी अवस्था मे दोनो महिला व पुरुष को स्थानीय लोगों व परिजनो ने ओटो के सहारे कटोरिया सरकारी हॉस्पिटल पहुँचाया.जहां पहुंचते ही डाॅक्टर एस.डी मंडल ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया।सूत्रों के मुताबिक दोनो घायलों को देवघर के
कुंडा हॉस्पीटल मे इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार बैरीसाल गांव के पलटू यादव अपने पुत्री ममता देवी को जमुआ गांव से बाइक पर सवार होकर कधार स्थित घटवेनाथ पुजा करने जा रहे थे। तभी चिराईयांमोर मे सामने से आ रही देवघर जीला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लातासार निवासी सलाहुद्दीन अंसारी अपने पत्नी अवीरन बीबी को लेकर बाईक से बांका कोर्ट जाने के लिए आ रहे थे।तभी अचानक बाइक से ध्यान भटकने के कारण चिराईयांमोर मे दोनो के बाइक आमने-सामने की टक्कर हो गई।टक्कर जोरदार होने के कारण पुरी तरह जखमी हो गया जिनका इलाज देवघर के कुंडा मे चल रहा है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें