ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। थाना क्षेत्र के बजड़ा गांव में बगीचे में बकरी एवं मवेशी चराने के विवाद दो पक्षों में उपजे कलह में दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है ।जिसको लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरुद्ध पंजवारा थाना में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। प्रथम पक्ष के अजीत पंजियारा ने बजड़ा गांव के ही प्रमोद कापरी , चंदन कापरी एवं जितेंद्र कापरी के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते
हुए केस दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष की रूपा देवी पति चंदन कापरी ने गांव के ही अजीत पंजियारा, प्रदीप पंजियारा, तीरो पंजियारा, विकास मांझी एवं मंटू मांझी पर घर में घुसकर अपने ससुर प्रमोद कापरी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है । मामले को लेकर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें