ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पंजवारा थाना पुलिस ने पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट से गुरुवार दोपहर जांच के क्रम में एक स्कूटी सवार महिला को 16 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है । इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष मुकलेश कुमार राम ने बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान पंजवारा चेक पोस्ट पर जांच के लिए एक स्कूटी सवार महिला को रोका गया ,इस
दौरान उसके पास से अलग-अलग ब्रांड के कुल 16 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया ।गिरफ्तार महिला की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला के गंगटा निवासी सुशीला टुडु पति कृष्ण हांसदा के रूप में हुई है।तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त करते हुए गिरफ्तार महिला के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।महिला को शुक्रवार को जेल भेज दिया जाएगा।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें