ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शुक्रवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, पंजवारा द्वारा ऋण चुकता नहीं करने वाले ऋण धारकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसको लेकर सक्षम न्यायालय एवं नीलामपत्र कार्यालय में ऋण धारकों के विरुद्ध पीडीआर वाद दायर किए गए तथा जिनमें कई के विरुद्ध वारंट निर्गत किए जा चुके है। वही जारी वारंट पर स्थानीय पुलिस भी धर-पकड़ तेज़ कर दिया है। इसी क्रम में धोरैया थाना की पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के सादपुर, रणगाँव , बसतपूर, लाहोरिया, जसमतपुर , आहीरो , चलना एवं धोरैया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई। छापेमारी अभियान के दौरान लाहोरिया गाँव से महेंद्र यादव एवं अहीरो से अनिरुद्ध मंडल को गिरफ्तार
किया । शाखा प्रबंधक आलोक कुमार भारती ने बताया कि समय से ऋण चुकता नहीं करने वालों को शाखा द्वारा कई बार नोटिस के माध्यम से ऋण चुकाने हेतु अनुरोध किया जाता है लेकिन ऋण नहीं चुकाने के उदासीन रवैया के चलते दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पंजवारा के अधिकांश ऋण धारकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर कर दिया गया है एवं लगभग 110 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत है । शाखा प्रबंधक ने ऋण धारकों से अपील की है कि अपने अपने ऋण खाता में पैसा जमा कर अपने खाता को एनपीए से बाहर कर लें अन्यथा गिरफ़्तारी वारंट / कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बैंक के जिला सर्टिफिकेट अधिकारी सानू कुमार, बांका जिला के जिला समन्वयक अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार, रिकवरी अधिकारी अमरजीत कुमार एवं प्रवीण कुमार भी मौजूद थे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें