ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना क्षेत्र के कचमचिया पातर टोला गांव में किसान केदार पंजियारा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे एक आरोपित के घर पर न्यायालय के आदेश पर शनिवार को पंजवारा थाना पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। इस दौरान पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव की अगुवाई में पुलिस बल ने धोरैया थाना क्षेत्र के रणगांव पहुँच फरार चल रहे आरोपित छोटू मंडल पिता विकास मंडल के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी आरोपित के घर के दरवाज़े,खिड़की ,लकड़ी का सामान,घरेलू
सामान सहित अन्य चीजों को जब्त कर पुलिस थाना ले आई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि थाना में दर्ज हत्याकांड संख्या 76/22 के फरार एक आरोपित धोरैया थाना क्षेत्र के रणगांव निवासी छोटू मंडल पिता विकास मंडल के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई।इस मामले के दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य फरार आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है। मौके पर पंजवारा थाना के एसआई मुकलेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें