ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। भूमि विवादों के निपटारे को लेकर पंजवारा थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में थाना क्षेत्र के चार मामले को निष्पादित किया गया। पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव एवं बाराहाट अंचल के राजस्व कर्मी पंकज कुमार ने जमीनी विवाद से जुड़े मामलों के दोनों पक्षों को सुना एवं सबलपूर गांव के जिवन कुमार सिंह बनाम बबलु यादव एवं घनश्याम यादव , हबतपुर चचरा के बनारसी मंडल बनाम
दिलीप मंडल , पंजवारा के सीताराम साह बनाम मनोज जायसवाल मामले में दोनों पक्षों के आपसी सहमति से मापी कराने का आदेश देते हुए तीन मामले को निष्पादित किया गया । जबकि जगतपुर के आशा देवी बनाम बसंत दास, बबलू दास, प्रकाश दास मामले में द्वितीय पक्ष को सक्षम न्यायालय जाने का आदेश देते हुए मामले को निष्पादित किया गया । वहीं जनता दरबार में पहुंचे नये फरियादियों को अगले जनता दरबार में जमीन से जुड़े सभी कागजात लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया ।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें