ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा महादलित टोले से बीते सप्ताह एक युवक के द्वारा भगाई गई युवती के मामले में लड़की के माता के लिखित शिकायत पर पंजवारा थाना में केस दर्ज होने के बाद युवती की खोजबीन में जुटी पंजवारा थाना पुलिस ने गुरुवार शाम दोनों को पंजवारा संकटमोचन चौंक से बरामद कर लिया।मामला प्रेम
प्रसंग का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले पर पंजवारा के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकलेश कुमार राम ने बताया कि अपह्त युवती एवं आरोपी युवक आशीष मिश्रा साकिन लौढिया थाना पंजवारा को बरामद करते हुए शुक्रवार को दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया।जहाँ से आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें