ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी महिला ने अपने गांव के ही कई लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पंजवारा थाना में केस दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में महिला पुतुल देवी पति शंभु पैक साकिन महुआ ने घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि अपने धान के खेत में पटवन के लिए घर से बोरिंग का पाइप ग्रामीण सड़क के किनारे से बिछाया था । जिस पर गांव के ही महेंद्र यादव राजकुमार यादव , विष्णु
यादव,गुलो यादव ,लालू यादव सहित अन्य वहां पहुंचकर उधर से पानी पटाने से मना करने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने महिला की पिटाई करनी शुरू कर दी एवं बीच बचाव करने पहुँचे महिला के पति एवं बेटे के भी जमकर पिटाई कर दी।पूरे मामले में थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि महिला के आवेदन पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें