ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- सदर अस्पताल स्थित ब्लड सेंटर में रक्त की कमी को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह रेडक्रॉस गोड्डा की उपाध्यक्ष जेसी विनीता केरकेटा के पहल पर मंगलवार को राजकीय होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परसपानी में रक्तदान शिविर लगाया गया जहां कुल 22 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि इसके पूर्व बीते जुलाई माह में रेडक्रॉस द्वारा कॉलेज के छात्र - छात्राओं के बीच रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।
रक्तदाताओं में डॉ. एम. सी. सूरी, डॉ. सौरभ राठौर, डॉ. सुबोध सिंह, निलांजना बनर्जी, मो. इमरान, ज्योति, प्रियंका, आकाश, अंजली, राम शंकर, जेबा, सुजीत, निखिल, दीपक, नीलेश, दयानंद, सुजाता, सौरभ, सुप्रिया, नाजिया, बिकास एवं जियार्ड मुर्मू के नाम शामिल हैं। श्री झा ने बताया कि रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. मनोज साह के नेतृत्व में कॉलेज परिवार, सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी व रेडक्रॉस सदस्य डॉ. आकाश, डॉ. रविंद्र कुमार पासवान एवं ब्लड सेंटर के लैब टेक्नीशियन व रेडक्रॉस सदस्य राजेश कुमार "राजू" के अलावा कॉलेज के डॉ. आई.डी. दास, डॉ. ऊषा यादव, डॉ. हीरा पंडित, रेडक्रॉस सदस्य ऋषि ऋषभ, निशि महतो, रुचि, देव आशीष, मितेश, प्रवीण, गुलशन, निखिल, जितेंद्र, दीनदयाल आदि की भूमिका एवं योगदान सराहनीय रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें