ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा अंतर्गत कस्तूरबा विद्यालय एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में आयुष्मान भव: मेले का आयोजन किया गया। प्रखण्ड मुख्यालय मे मेले का उद्घाटन जिला परिषद पूर्वी अमित भगत, जिला परिषद पश्चिमी पूनम देवी, प्रखंड प्रमुख अवधेश शाह, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना झा, प्रखंड बीजेपी अध्यक्ष राम स्वरूप पंडित, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रवीन्द्र कु. पासवान जी एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन पासवान द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
इस मौके पर अन्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ माधव झा, डॉ रोहित रंजन, डॉ मनीष राज एवं अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण बिनय कुमार, पंकज कुमार और बड़ा बाबू उपस्थित थे। मेले मे कुल 965 मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। जिसमें से 676 हीमोग्लोबिन जांच, 166 मधुमेह रोगियों का जांच, 27 टीकाकरण, 87 यक्ष्मा रोगियों का जांच जिसमें 20 संदेहास्पद, 111 नेत्र जांच एवं 30 व्यक्तियों का आभा कार्ड तथा 293 लोगों का रक्तचाप जांच किया गया ।
अमन राज, संवाददाता पत्थर गामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें