रेवाड़ी के पोसवाल चौक पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल पोसवाल की 21वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष श्री चरण सिंह खटाणा के नेतृत्व में किया गया। श्री खटाणा जी ने पूर्व मंत्री के कार्यों एवं एवम उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनेक संस्मरण बताये एवं स्वर्गीय श्री पोसवाल के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
स्वर्गीय श्री पोसवाल 1952 से 1962 तक रेवाड़ी नगर पालिका के चेयरमैन रहे।1962 में गुडगांव,1968 व 1972 में सोहना तथा 1977 में छछरौली से विधायक रहे।1996 में उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया। इस आयोजन में सम्मिलित होने औऱ माल्यार्पण करने पहुचे गणमान्य लोगों का सिमिति के संजोयक श्री कृष्ण कुमार तोंगड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर राजेश सरपंच, दयाराम कप्तान, बनी सिंह, निहाल नम्बरदार, प्रेम सरपंच, लीलाराम खटाना, प्रकाश रावत, कालू चौहान, सूरज रवि पोसवाल, तेजराम दायमा, सुभाष चेयरमैन, रामोतार चेयरमैन, हनुमान छावडी, बलवीर कसाना, राजेंद्र राठी, रोहतास, सुंदर कसोला , विनोद प्रधान, हरदयाल पोसवाल, रामपाल सरपंच, संत राम, डॉ पप्पू, रामकरण सरपंच, राजाराम, शेर सिंह छावडी, सुरेंद्र, सौरव प्रधान बार रेवाड़ी, एडवोकेट अजय तोंगड, एडवोकेट हर्षित तोंगड़ व आदी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें