Rewari News : कैथल में 25 सितंबर को होने वाले सम्मान दिवस समारोह में I.N.D.I.A. अलायंस के 80 फीसदी नेता आएंगे :: अभय चौटाला



इंडियन नेशनल लोकल लोकल पार्टी के विधायक ऐलनाबाद चौधरी अभय सिंह चौटाला ने आज रेवाड़ी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और उनको 25 सितंबर को कैथल में मनाए जाने वाले जननायक चौधरी देवीलाल जयंती समारोह का निमंत्रण दिया। जहाँ कार्यकर्ताओं ने भारी जोश के साथ नेता का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर अभय चौटाला गदगद नजर आए। कार्यक्रम अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने की व मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने किया। जनता ने मन बना लिया है वह भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करेंगे और गरीब मजदूर किसान कमरे की सरकार बनाने का काम करेंगे आज देश और प्रदेश के हालात बाद से बदतर हो गए हैं युवा बेरोजगार घूम रहे हैं विकास कहीं हो नहीं रहा सड़के टूटी पड़ी है जनता महंगाई की मार झेल रही है और भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता को जाति धर्म के जहर फैला कर बांटने का प्रयास कर रहे हैं आज हर वर्ग इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की ओर एक आशा भरी दृष्टि से देख रहे हैं क्योंकि उन्होंने हर पार्टी को सत्ता में लाकर दिखा लेकिन जो काम इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के शासन में हुए वह काम आज तक किसी भी डालने नहीं किया सबने जनता को लूटने का काम किया है ओर अपनी जेब भरने का काम किया है आज बीजेपी गठबंधन के नेता भ्रष्टाचार के जनक बने हुए हैं अब जनता बदलाव चाह रही हैं और रेवाड़ी की जनता की भी 25 सितम्बर को कैथल पहुँच कर इस बदलाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। अभय चौटाला ने कहा कि



देवीलाल सम्मान दिवस समारोह में इंडिया गठबंधन के 80 फ़ीसदी नेता शामिल होंगे जिसके बाद बीजेपी की नींद हराम हो जायेगी। जनता बीजेपी जेजेपी की हालत ऐसी कर देगी  की हरियाणा विधानसभा चुनाव में 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। चौ देवीलाल सम्मान दिवस समारोह में इंडिया गठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे जिनमें नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, फारुख अब्दुल्ला, सतपाल मलिक, उद्धव ठाकरे, सुखबीर बादल, हनुमान बेनीवाल सहित अनेक दिग्गज शामिल होंगे।



इंडियन नेशनल लोकदल नेता व ऐलनाबाद विधायक ने अभय चौटाला आज रेवाड़ी पहुंचकर मीडिया सेंटर में की हालात का जायजा भी लिया ओर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा मीडिया के साथियों को सरकार सही से बैठने की जगह भी नही मुहैया नही कर पा रही ये बड़े शर्म की बात है जो मीडिया के लोग जनता की आवाज को उठाते आज सरकार उनका भी सहयोग नही कर रही। 



अभय चौटाला ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद विरोधियों के हौसले उड़े हुए है। हरियाणा की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम जन संवाद कार्यक्रम में लोगों को बेइज्जत और महिलाओं से दुर्व्यवहार किया जा रहा है मुख्यमंत्री को ऐसी हरकतों के लिए माफी मांगनी चाहिए । कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान, राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र प्रजापति, जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव, महिला प्रधान कमला शर्मा, प्रधान महासचिव एससी सेल संपत राम डहनवाल, धमबीर यादव पूर्व चैयरमेन, बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर,रेवाड़ी हलका प्रधान विनय जैलदार, जगदीश प्रसाद डहीनवाल, कुलदीप यादव डहीना, शहरी प्रधान वरुण गाँधी, युवा प्रधान नीरज डहनवाल, युवा प्रधान कुलदीप यादव डहीना, किसान सेल संयोजक सुमेर सिंह बनीपुर, महिला प्रधान कमला शर्मा, सुखबीर सिंह पार्षद, बुद्धिजीवी सेल संयोजक एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर, वरिष्ठ नेता विनोद शर्मा बावल, गिरीश भारद्वाज पार्षद, सतपाल यादव बिठवाना,ललित नेहरा टिकला,सुभाष गर्ग, धर्मबीर गामड़िया, युवा शहरी प्रधान गौरव सैनी, सवाचन्द नम्बरदार, जितेंद्र देशवाल, लीगल सेल प्रधान मोहित यादव, एडवोकेट गजेन्द्र धनखड़,एडवोकेट विजय यादव, सुरेंद्र डूडी, कैलाश सैनी, बी डी यादव, नरेश यादव उत्तम नगर, जसवंत शाहपुर, हलका प्रधान जस्सू राव मीरपुर, डोली गेरा, सुरेन्द्र मोरियाभूप सिंह भाकली, सुधीर राव मंदौला, युवा शहरी प्रधान गौरव सैनी, मुकेश खातोदिया धारूहेड़ा, सचिन झाबुआ, बंटी दुआ, प्रदीप शर्मा बावल, सुरेन्द्र ढाणी सांतो, रविन्द्र करनावास,एडवोकेट सुंदर पाल, एडवोकेट राकेश महलावत, समय सिंह खेड़ी, बद्री सरपंच टिकला रणबीर टिकला, धीर सिंह सरपंच, देवेन्द्र जैतडावास, श्योदान सैनी नेमीचंद सोनी, जितेंद्र माँढैया, अजय खटाना, कैप्टन विजय सिंह, रामकुमार धनखड़, रामोतार जांगड़ा, महेश शेखपुर, विकास शर्मा सुधराना, अरुण श्याम नगर, सतीश शेखावत, यज्ञपाल पूर्व सरपंच, प्रमोद नठेड़ा, रविन्द्र नठेड़ा,रत्न सिंह साँझरपुर, सतपाल मामड़िया, बीरेंदर झाड़ोदा, फकीर चन्द पूर्व सरपंच, हंसराज यादव, सुखिनन्द दहिया, हर्ष योगी, कुक्कू लाला जी,चौ ईश्वर सिंह, रमेश भालिया, सैकडो कार्यकर्ता व पदाधिकारी परिवर्तन यात्रा में शामिल रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति