WAKO इंडिया चिल्ड्रन, कैडेट्स और जूनियर्स नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 23 से 27 अगस्त 2023 के दौरान रांची, झारखंड में आयोजित की गई। जिसमे देशभर से 2992 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
रेवाड़ी किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव संदीप यादव भाडावास ने बताया इसमें रेवाड़ी के भाड़ावास गांव के मयंक कुमार पुत्र चंद्रशेखर ने - 57 किलो वर्ग भार पॉइंट फाइट में नेशनल लेवल में रजत पदक जीतकर अपने माता-पिता जिले और राज्य का नाम रोशन किया है ।
आज उनका गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया फूल माला पहनाकर कर डीजे बजाकर अस्थल श्री बाबा मोहनदास जी महाराज में धोक लगाई और महंत महावीर दास जी का आशीर्वाद लिया ।
किकबॉक्सिंग खेल शारीरिक मजबूती के साथ-साथ दिमाग तौर पर भी बच्चों को मजबूत करता है अब यह खेल खेलो इंडिया में महिला लीग बतौर खेला जाएगा।
बच्चे की इस बेहतरीन प्रदर्शन पर जिला किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने बच्चे को बधाई दी और शुभकमनाए दी।
इस मौके पर विजेता मयंक को डॉ बनवारी लाल कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार, अहीरवाल के लोकप्रिय नेता पुर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश यादव, समाजसेवी बदलु राम थानेदार के अलावा मयंक के दादा लखी राम, दया राम, धर्म चंद अजमेरिया, अमित तिगड़ानिया, अहीरवाल स्वाभिमान मंच के संस्थापक डॉक्टर पवन यादव, डॉक्टर महावीर यादव, सूबेदार इंद्र यादव, मनीराम अजमेरिया, चेतन तिवाड़ी एवं समस्त ग्रामीणों ने अपनी शुभकामनाएं दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें