Rewari News : ADC ने बाल भवन मे चिल्ड्र्न बुक बैंक का किया उदघाटन, सम्मान समारोह मे बच्चो को किया सम्मान्नित

रेवाड़ी जिला उपायुक्त के मार्ग दर्शन मे जिला बाल कल्याण परिषद सराहानीय कार्य कर रही है। मंगलवार को श्री स्वप्निल रवीन्द्र पाटील, अतिरिक्त उपायुक्त रेवाड़ी ने बाल भवन रेवाड़ी मे चिल्ड्र्न बुक बैंक का उदघाटन किया। श्री वीरेंद्र यादव एवं स्वागत कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि व सभी अतिथिगणों का भी स्वागत किया गया और माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजाव्ल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 


इसके साथ साथ मेरी माटी – मेरा देश के अंतर्गत जिला बाल कल्याण परिषद, रेवाड़ी द्वारा विभिन्न वर्गो मे चित्रकला एवं क्ले माडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था प्रतियोगिता के विजेता बच्चो के लिए आज बाल भवन मे परिषद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन  किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ मे सर्व प्रथम बाल भवन कि हॉबी कलास के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 



श्री स्वप्निल रवीन्द्र पाटील, अतिरिक्त उपायुक्त रेवाड़ी ने बच्चो अध्यापको व अभिभावकों को संबोधित करते हुवे कहा कि आज से ही बाल भवन मे  चिल्ड्र्न बुक बैंक का शुभारंभ किया गया है इसके अंतर्गत पाँच बच्चे आशुतोष , साहिल जितेंद्र प्रीति कनिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विध्यालय झाड़ोदा को निशुल्क स्कूल ड्रेस, स्कूल बेग, व किताबे दी गई। इसके अतिरिक्त पाँच बच्चे मीनाक्षी, नेहा, रवीद्र संजीत सबनम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विध्यालय बोडिया कमालपुर जिनके माता पिता नहीं है उनकी वार्षिक फीस दी गई है जिसका मुख्य उदेश्य गरीब व असहाय बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे लाना है बाल कल्याण परिषद, रेवाड़ी का यह एक बहुत ही सराहानीय कदम है इसके साथ साथ मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अपने शहीदो को भी याद किया गया है और अपने देश कि माटी के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कैसे करना है इसकी जानकारी भी प्रेरणा दायक है परिषद द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता  के लिए उन्होने  श्री वीरेंद्र यादव व उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी  और उन सभी विजेता  बच्चो को भी शुभकामनाये दी । इस अवसर पर कुल 63 बच्चो को सम्मान्नित किया गया। 

 


सरकार द्वारा मुख्य मंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत   जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी के माध्यम से सिलाई कढ़ाई केन्द्र भी संचालित है जिनमे योजना के लाभपात्रों को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है आज उन गरीब महिलाओ  को जिनहोने  केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया है उन्हे 06 लाभपात्रों प्रेम लता सोनी पुत्री राम चंद्र रावली हाट रेवाड़ी, भावना पुत्री दयानन्द कुतुबपुर, ममता देवी पुत्री महाबीर कोसली, संजु पुत्री नयनसुख रेवाड़ी, सुनीता पुत्री श्यामलाल कोसली, रेणु पुत्री बलबीर नंगली गोधा शामिल है।


 

चिल्ड्र्न बुक बैंक मे सहयोग करने के लिए श्री अनिल मुखिजा, प्रिंसिपल राज इंटेरनेशनल स्कूल, सुश्री रमन प्रीत कौर प्रिंसिपल आर पी एस, धारुहेड़ा, श्रीमति अनीता यादव प्रिंसिपल सैनी पब्लिक स्कूल, श्रीमति संजना कटोच प्रिंसिपल आर पी एस कोसली, श्रीमति सोनल छाबड़ा जैन पब्लिक स्कूल, डॉ अनीता यादव, ड़ा बबीता वर्मा को सम्मन्नित किया गया । श्री वीरेंद्र यादव जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि यस बैंक मे कोई भी व्यवक्ती/ संस्था अपना सहयोग पुस्तकों या धन राशि के माध्यम गरीब बच्चो को आगे बढ्ने मे मदद कर सकते है। उन्होने बताया कि चिल्ड्र्न बुक बैंक के नाम से यस बैंक रेवाड़ी मे खाता संख्या 106194600000284 व IFSC Code YESB0001061 मे सीधे धन जमा करके उनकी मदद कर सकते है।   



          इस अवसर पर Rtn मनोज यादव सदस्य परिषद, व पूर्व ई ओ एवं एडवोकेट जिला कोर्ट रेवाड़ी  श्रीमति मीनाक्षी पूर्व प्रधान रेवाड़ी रॉयल्स, श्री विनोद यादव, मिंडा समूह , संसिका सिंह व प्रतिनिधि जैन पौब्लिक स्कूल,एवं  अजमेर गोदारा , श्रीमति मुग्धा यादव, अनिल मोरवाल,  श्रीमति रोशनी देवी, प्रवीण कुमार,सुभाष यादव, सुकरम, अनिल शर्मा, अमित यादव , अमित कुमार, सुशीला देवी, सुदेश, प्रीति, किरण, रजनी, हेमलता, वंदना व अन्य कर्मचारी व अभिभावक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें