Rewari News : स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति के लिए युवा खेलों को दिनचर्या के रूप में अपनाएं :: अमित स्वामी

 


रेवाड़ी 22 सितंबर। फाउंडेशन फॉर स्पोर्टस एवं डवलपमेंट एंड पीस’ द्वारा साउथ अफ्रीका केपटाउन में 10वीं केपटाउन इंटरनेशनल स्पोर्टस एंड पीस कांफ्रेस का ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन के ‘एम्बेसडर एट लाज’ भारत के अमित स्वामी ने फैडरेशन का प्रतिनिधित्व किया। अमित स्वामी ने कांफ्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की नींव और प्रगति का आधार होता है। मजबूत युवा ही मजबूत राष्ट्र की पहचान होता है और जनसंख्या के हिसाब से भारत विश्व में युवा राष्ट्र की पहचान है। उन्होनें कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं कि युवाओं में खेलों व जीवन के अन्य क्षेत्रों में नायाब कीर्तिमान व काबिलियत हांसिल की है। परन्तु वहीं भारत एवं विश्व भर में बड़ी तादाद में युवाओं का एक वर्ग दुव्यसन, अपराध एवं अन्य असामाजिक कृत्यों की दलदल में भटक गया है जो कि अत्यन्त चिंतनीय विषय है, जिसके लिए सरकारों, समाज एवं खेल व सामाजिक संगठनों को सामूहिक प्रयास करने होंगे ताकि उन्हें इस दलदल से निकाल कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और इसके लिए आवश्यक है कि उन्हें खेलों को दिनचर्या के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। खेलों से जहां युवाओं को अच्छा स्वास्थ्य मिलेगा वहीं वे अनुशासन, आत्मविश्वास के साथ-साथ मानसिक शांति भी प्राप्त करेंगे। वहीं खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी जल्द सफलता प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के ऐनाबोलिक स्टीरायड या शक्तिवर्धक दवाईयों को इस्तेमाल कतई ना करें जिनके प्रयोग से शरीर के अंगों पर काफी दुष्प्रभाव पड़ता है। अमित स्वामी ने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शार्टकट नहीं है। मेहनत, लगन और दृढसंकल्प से ही सफलता हासिल की जा सकती है वहीं यह भी आवश्यक है कि हम सभी एक दूसरे के धर्म, जाति, वर्ग, भाषा आदि का पूर्ण सम्मान करें। इससे विश्वव्यापी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा। कांफ्रेस की अध्यक्षता एफ.डी.एस.पी. की अध्यक्षा प्रो. डा. मेरियन केम ने की। वहीं अलवीरा रमीना सैकेट्री जनरल सी. आई.पी.सी. डॉ. मलिक अटोर इलेव अध्यक्ष एसोसियेशन आफ नेशनल पियरे दि कोरबीटिन कमेटी आफ अफ्रीका, डॉ. लिन सम्बीली कामनवेल्थ सैकेट्रीयेट, मासीमेलिनो मोनटनारी सीईओ सेफ द ड्रीम, डॉ. बेन सेन्डर्स स्पोटर्स डवलपमेंट, डॉ. कांसटेटटीनोज फिलिस डायरेक्टर इंटरनेशल ओलम्पिक ट्रुस फाउंडेशन, एलेक्जेंडरा डी नावासीले डी कोबरटीन अध्यक्ष पीयरे दी कोवरटीन फैमिली एसोसियेशन, गिलिस लिकोक पीडीसी फ्रांस, डॉ. बेला बिटूगू पीडीसी घाना. सीन ओ सुलीवेन वर्ल्ड एट पीस, गेम मोतीबी तफीसा, आयंदा मैडलोवा यूनीसेफ, केना मोकगोपा नेल्सन मंडेला फाउंडेशन, इंस्टीटयूट फार स्पोटर्स डवलपमेंट, वर्ल्ड एट पीस, एनराक्स मेरिस मिनिस्टर आफ कल्चर अफेयर्स एंड स्पोटर्स वेस्टर्न कैप आदि सहित विश्व व्यापी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कांफ्रेस में भाग लिया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति