नई अनाज मण्डी, रेवाड़ी में गुरुवार 28 सितंबर को कृषि आवक की खरीद का कार्य बंद रहेगा, ऐसे में किसानों को नए गेटपास भी जारी नहीं किए जाएंगे।
मार्किट कमेटी सचिव नरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नई अनाज मण्डी में बाजरे की भारी आवक के मद्देनजर मण्डी में जाम की स्थिति व अव्यवस्था पैदा न हो तथा किसानो को मण्डी मे ढेरियां करवाने में समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही उठान कार्य में तेजी लाने के लिए व्यापारियो से विचार-विमर्श उपरान्त यह निर्णय लिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें