भारतीय किसान यूनियन चढूनी रेवाड़ी की टीम आज गांव चांदनवास खेड़ा में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू न होने के विरुद्ध व अन्य किसान हित अन्य मुद्दों पर 11 तारीख को होने वाले विरोध प्रदर्शन तैयारी के लिए गई। वहां पर गांव वालो न यूनियन का स्वागत करते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानो ने आंदोलन में सम्मिलित होने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर समय सिंह प्रधान के साथ डॉ. रोहताश, राज सिंह ढिल्लो, वजीर सिंह, अशोक नम्बरदार व अन्य कई किसान पहुंचे। समय सिंह प्रधान ने बताया कि साथियों मंडी में बाजरे कि आवक शुरू हो गई है लेकिन सरकार 1 अक्टूबर महीने में खरीद करने की बोल रही है। जबकि मंडी में लगभग 5000 कट्टे बाजरे की आवक प्रतिदिन हो रही है l 15 सितम्बर से बाजरे की खरीद शुरू होनी चाहिए। 11 तारीख को भारतीय किसान यूनियन चढूनी रोष प्रदर्शन कर 15 सितम्बर से बाजरे की खरीद शुरू करने का अल्टीमेटम देगी। अगर 15 सितम्बर से खरीद शुरू नहीं हुई तो 16 तारीख को किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरनाम सिंह चढूनी भी इस आंदोलन में आ सकते है। मुख्यमंत्री के साथ हुई मीटिंग म उन्होंने कहा था कि बाजरे को एम अस पी 2500 पर बाजरा ख़रीदा जायेगा लेकिन अभी भी किसानों को अपना बाजरा ओने पोन दामों में बेचना पड़ रहा है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। समय सिंह ने कहा कि रेवाड़ी जिले का बी जे पी का नेतृत्व बड़ा कमजोर है जो इस मुद्द्दे पर कुछ भी बोलने से बच रहे है किसान दर दर भटक रहे है लेकिन इन्हे इनसे कोई लेना देना नहीं है। ये राजनेता गुलाम प्रवर्ति के आदमी है, भारतीय किसान यूनियन चढूनी इस मुद्द्दे को आखरी क्षौर तक ले जाएगी।
Home
Uncategories
Rewari News : भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन ने गांव चांदनवास में बाजरा खरीद को लेकर बैठक की
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें