दक्षिणी हरियाणा के कद्दावर नेता एवं पूर्व सीएम राव बीरेन्द्र सिंह की 14वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को रेवाड़ी के नारनौल रोड स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हवन-यज्ञ भी किया गया। पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने के लिए दक्षिणी हरियाणा से कई नेता रेवाड़ी पहुंचे। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव भी शामिल रहे।
सुबह 8 बजे से ही राव बीरेंद्र सिंह के समाधि स्थल पर रामपुरा हाउस के समर्थकों और नेताओं का आना शुरू हो गया था। सुबह सवेरे ही केंद्रीय मंत्री अपने समर्थकों के साथ समाधि स्थल पर पहुंचे। पिता राव बीरेंद्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कार्यकर्ताओं से भी मिले।
इसके बाद पूर्व सीएम को छोटे बेटे कोसली से विधायक राव यादुवेंद्र सिंह भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। इसके बाद राव बीरेंद्र सिंह के पौत्र कांग्रेसी नेता अर्जुन राव अपने दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। राव बीरेंद्र सिंह का 88 वर्ष की आयु में 30 सितंबर 2009 को निधन हो गया था।
आपको बता दें कि राव यादुवेन्द्र सिंह और अर्जुन राव दोनों ही कांग्रेस पार्टी में है। लेकिन यादुवेंद्र सिंह पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तो अर्जुन राव रणदीप सुरजेवाला गुट के जरिए अपनी राजनीति को आगे बढ़ा रहे है। जबकि राव इंद्रजीत सिंह 9 साल पहले ही कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें