ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : भक्ति नगर ढालियावास की रहने वाली मनीषा D/O श्री जयपाल सिंह फिलहाल GGSSS No. 3 सरोजिनी नगर दिल्ली में अध्यापिका के रूप में कार्यरत है और चित्रकला विषय में सेवायें प्रदान कर रही है अभी तक इन्होने अपने कार्यक्षेत्र में बहुत से कार्यकर्मों में भाग लिया है और कुछ कार्यकर्मों में पुरस्कार भी प्राप्त किये हैं हाल ही में जिला स्तर पर आयोजित सेमिनार में भाग लेने एवं पेंटिंग बनाने के लिए इनको शिक्षा निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता जी, DDE (SW –A) श्री संजय चतुर्वेदी जी द्वारा सम्मानित किया गया और अब दिनांक 2 सितम्बर 2023 को इन्हे जयपुर में सिम्पली जयपुर, थार एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित 12वें प्रिंसिपल एवं टीचर अवार्ड कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर एक्सीलेंस इन एजुकेशन गवर्नमेंट टीचर कैटेगरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया!
मेरे विचार –
मैं एक कलाकार हूँ और मैं आने वाली पीढ़ी को कला के क्षेत्र में मजबूत भविष्य तैयार कराने में प्रयत्नशील हूँ इस राष्ट्रीय सम्मान के लिए में सिम्पली जयपुर, थार एवं विभिन्न संस्थाओं का आभार व्यक्त करती हूँ और इस अवार्ड से परिजित करवाने वाली संस्था भारती फाउंडेशन का भी धन्यवाद् करती हूँ मुझे इस पुरस्कार के काबिल बनाने वाले मेरे कलाकार पापा और कुशल गृहणी मम्मी को नमन है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें