रेवाड़ी की नई अनाज मंडी में बुधवार को तीसरे दिन भी संयुक्त किसान मोर्चा रेवाड़ी ने बाजरे की सरकारी खरीद सरकार तुरंत शुरू करें ओर जिन किसानों ने अपना बाजार सस्ते भाव में भेज दिया उनकी भरपाई की जाए इसके लिए अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। धरने की अगवाई जय किसान आंदोलन, भारतीय किसान यूनियन व ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन कर रहा है। तीसरे दिन धरने में संयुक्त मोर्चा के नेता अभय सिंह फिदेडी ने कहा कि सरकार द्वारा समय पर किसानों का बाजरा की खरीद नहीं होने से किसानों ने मजबूरी में काफी कम दामों में बेचना पड़ रहा है ।
यह एक दम किसानों के साथ ना इंसाफी है । अगर सरकार तुरंत बाजरे की तो 15 सितंबर को किसान उपायुक्त कार्यालय पर पड़ाव डालेंगे । धरने में राकेश सुनारीया ने कहा की 15 सितंबर की तैयारी की जा रही है । अमर सिंह राजपुरा, पृथ्वी सिंह, राजेश बिठवाना, मास्टर धर्म सिंह भोतवास, समय सिंह, सतपाल चौधरी, भुपेंद्र सिंह नयागांव, राजकुमार नयागांव, लालचंद मदौला, हरेंद्ध धरमपाल रेवाड़ी से आनंद कुमार, मनोज रामगढ़, रामावतार माजरा, रामफल जी भगवानपुर सम्बोधित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें