हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 77 वें जन्मदिवस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली आवास पर पहुँच कर अपने नेता को बधाई दी। रेवाड़ी से सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुँचे पूर्व मंत्री डॉक्टर एमएल रंगा,कांग्रेसी नेता दिनेश राजेंद्र ठेकेदार दल,कांग्रेसी नेता एवं पंजाबी सभा के प्रधान महेन्द्र छाबड़ा ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृष्ण यादव एमडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर दिल्ली पहुँचे और फूल मालाओं व बुक्का देकर दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जन्मदिन को लेकर परदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह व जोश नज़र आ रहा है उससे साफ़ हो रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाले गरीबों किसानों के ऐसे मसीहा है जिन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान साढ़े तीन लाख ग़रीब लोगो को 100-100 गज के प्लाट देने का काम किया। उनके कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक विश्वविधालय, तकनीकि शिक्षा सहित अन्य शिक्षण संस्थान खोले गए। ऐसे विकास पुरुष के 77 वें जन्मदिवस पर सभी की ओर से ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएँ दी गई।
इस अवसर पर सभी नेता सांसद दीपेन्द्र हुडा को भी फूलो का बुक्का देकर उनके पिता भूपेन्द्र सिंह हुडा के जन्मदिवस की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर महेश बालियर, तेज सिंह, ओम पाल, सतबीर धैया, सोनू ढीलन, मनीष यादव, कपिल यादव आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें