भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली ने देश भर की महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं उसको पूरा करने का काम करते हैं नारी शक्ति वंदन बिल अब कानून बन चुका है और इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को अधिकार दिया है कि राज्यों की विधायिका और हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पंचायत में अब 33% महिलाओं का हक होगा। विपक्ष ने कोई कसर नहीं छोड़ी कि किस प्रकार से महिला आरक्षण पर नरेंद्र मोदी को घेर सकें लेकिन देश की जनता लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर अपना विश्वास जता रही है जिस प्रकार से कांग्रेस महिला आरक्षण पर बयान दे रही है उससे साफ पता चल रहा है कि वह जान चुके हैं उनसे तों कुछ हुआ नहीं और कैसे भी करके मोदी जी के किए हुए काम में टांग अड़ाई जाए इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है
अगर कांग्रेस इतनी ही महिलाओं के हक की परवाह करती तो अपने ही कार्यकाल में महिला आरक्षण दे चुकी होती लेकिन कहते हैं ना काम का दिखावा करना और काम करके दिखाने में दोनों में फर्क होता है और यही फर्क कांग्रेस और भाजपा में है यह प्रधानमंत्री मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की इच्छा शक्ति ही है जिसके कारण आज महिला आरक्षण सपना ना होकर हकीकत बन चुका है इसके लागू होने के समय पर प्रश्न पूछे जा रहे हैं मुझे लगता है यह विपक्ष की रीति नीति बन चुकी है कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किए गए जनहित के कार्यों के हक में ना खड़ा होना पड़े इसलिए हमेशा उसके समय पर प्रश्न उठा देते हैं सबसे बड़ी बात यह है कि मोदी जी की नीयत महिला आरक्षण के पक्ष में थी उनके एजेंडे में महिलाओं के हित हैं और यह बात विपक्ष को कहीं से भी हजम नहीं हो रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें