ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक् स्पोर्ट्स फेडरेशन के एंबेसडर एवं लार्ज तथा एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी नेपाल के काठमांडू में 1 से 7 सितंबर तक आयोजित 55वी एशियाई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए काठमांडू के लिए रवाना हुए। काठमांडू के लिए रवाना होने से पहले अमित स्वामी ने पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने अमित स्वामी के इस फील्ड में बेहतर प्रयासों के लिए सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय की अमित स्वामी को इस प्रतियोगिता के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस प्रतियोगिता में 39 देश की टीम में भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अमित स्वामी को इस फील्ड में बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें