रेवाड़ी के गांव महेश्वरी में सद्भवना कार्यक्रम किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि कैलाश चंद एड्वोकेट रहे, गांव महेष्वरी की सरपंच मीनाक्षी देवी ने व सभी पंचों ने मिलकर कार्यक्रम का संचालन किया और अधिवक्ता का फूल मालाओं से स्वागत किया, कार्यक्रम में अधिवक्ता के ध्रुवकेश भगत सामाजिक पहुचे।
कार्यक्रम में कैलाश चंद एड्वोकेट ने आमजन को सरकारी योजनाओं बारे जानकारी दी गई।
1 BPL राशन कार्ड,
2 परिवार पहचान पत्र,
3, मगनेरगा मजदूर
4 भवन मरम्मत योजना,
5 उज्ज्वल योजना
6 महिलाओं के रोजगार ऋण योजना
7, फ्री शिक्षा
8 बच्चो की सुरक्षा,
9 महिलाओ की सुरक्षा और अधिकरो बारे,
10 वर्धजनो के अधिकरो व सम्मान बारे
11, आपस में भाई चारे एकता बारे,धर्म समप्रदाय सद्भावना बारे, जाती धर्म से अलग भाई चारे
12 अपाहिज, विधवा, अनाथ बच्चो की पेंशन बारे
13 मजदूरी से सम्बंधित योजनाओ बारे
14 स्वछता बारे में बताया
कार्यक्रम का उद्देश्य जाती धर्म, अमीर-गरीब के भेदभाव से उठकर, समाज मे भाईचारे, की भावना को बढ़ावा देना है, आज के कार्यक्रम में पूर्व सरपंच करण सिंह, अजीत सिंह सरपंच प्रतिनिधि, उमेद सिंह, अशोक पंच, सोमबीर पंच पूजा पंच, आरती पंच, धर्मबीर पंच, शमशेर पंच, गीता यादव BLO, रेखा BLO, शीला देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, निर्मला देवी व अन्य महिलाये, पुरुष व बच्चे सामिल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें