रेवाड़ी जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन में चल रहे दस दिवसीय बाल महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। विजेता प्रतिभागी कल से गुरुग्राम में होने वाले मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
हरियाणा बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित दस दिवसीय बाल महोत्सव कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रेवाडी जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा आज दसवें दिन बाल महोत्सव 2023 कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रुप डांस (चतुर्थ वर्ग) तथा क्विज कॉन्टेस्ट (द्वितीय व तृतीय) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाल महोत्सव 2023 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र यादव जिला बाल कल्याण अधिकारी रहे। जिन्होंने अपनी ओर से बच्चो को मोटिवेशनल स्पीच दिया। तीसरे स्थान पर आने वाली RPS स्कूल रेवाड़ी की टीम ने जज पर गलत निर्णय देने व भेदभाव का आरोप लगाया।
वहीं सैनी स्कूल प्रबंधन ने हर बार एक ही नामी स्कूल की टीम के प्रथम आने पर निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए परिणामों पर सवाल उठाया। हालांकि इस संबंध में जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए बताया कि कुछ विद्यालय द्वारा भेदभाव का आरोप गलत है। इन स्कूलों द्वारा हर बार इसी तरह भेदभाव के आरोप लगाए जाते हैं जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि हर बार निर्णायक मंडल की टीम बाहर से आती है और स्कोर भी कोड वाइज दिए जाते हैं वह किसी स्कूल को नहीं जानते इसलिए पार्शियल्टी कैसे होगी। आज भी समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को जज करने के लिए बाहर से जज बुलाए गए थे जिसमे भेदभाव की कहीं से भी कोई गुंजाइश नहीं बची।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव नें बाल महोत्सव 2023 कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि आज 316 बच्चों नें ग्रुप डांस (चतुर्थ वर्ग) तथा क्विज कॉन्टेस्ट (द्वितीय व तृतीय वर्ग) में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होने बताया कि आज बाल महोत्सव 2023 के जिला स्तरीय कार्यक्रमों का समापन हो गया है तथा इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजता मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताएं कल 26 अक्तूबर से शुरू होंगी जो 30 अक्तूबर तक गुरुग्राम स्थित बाल भवन में आयोजित की जाएंगी तथा इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता राज्य राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता आने वाली टीमों को बाल दिवस पर महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अजमेर सिंह गोदारा, अनिल मोरवाल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, प्रवीन, लेखाकार, अमित यादव, सुकरम यादव, अनिल शर्मा, महेश शर्मा तथा मनोज डोगरा उपस्थित रहे। निर्णायक मण्डल की भूमिका में संजय सुनेजा, महेश शर्मा तथा श्रीमति भासमति शर्मा रहे।
आज की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:
Event: Group Dance | Group-4th | Date: 25/10/2023 (Morning Session)
Position
Code
School
1st
17
Raj International School, Rewari
2nd
15
Canal Valley Public School
3rd
18
RPS, Rewari
3rd
01
RDS Public School, Dharuhera
Consolation
13
RPS, Dharuhera
Consolation
07
Suraj School, Rewari
Event: Quiz Contest | Group-2nd | Date: 25/10/2023 (Morning Session)
Position
School Code
School
1st
Rhythm
Samiksha
Raj International School (18)
2nd
Nivriti
Virat
Euro Int. School, Dharuhera (13)
3rd
Ojas
Mukul
RPS Public School, Rewari (05)
Consolation
Gagan Rao
Manan Rao
Canal Valley Public School (12)
Consolation
Shaurya
Aariv
RPS Public School, Dharuhera (15)
Consolation
Ansh
Jai Dagar
Swami Vivekanand, Gurawara (23)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें