ग्राम समाचार, धोरैया :- 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में 318 वां रैंक लाकर मंदार डेरू गांव निवासी कन्हैया ने मारी बाजी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी पद पर हुए चयनित। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि आज 67 वीं बीपीएससी परीक्षा के रिजल्ट आते ही धोरैया प्रखण्ड के कुरमा पंचायत के मंदार डेरू गांव निवासी कन्हैया कुमार ने 318 वां रैंक लाकर मारी बाजी। वहीं बताया गया कि इसकी सूचना ग्रामीणों को मिलने पर खुशी से बधाई देने के लिए तांता लग गया। वहीं कन्हैया कुमार ने बताया कि 2014 से वर्तमान में रेलवे के परिचालन विभाग अन्तर्गत कुआइंस मेन के रूप में बाराहाट जक्सन पर तैनात हैं। रेलवे में नौकरी होते हुए भी अपना प्रयास जारी रखा। और इस चौथे प्रयास में ये सफलता प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी ही उनके सफलता का एक मुख्य कारण है। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवम गुरुजनों को दिया हैं। वहीं बताया कि उनके पिता एक किसान है और उनकी माता प्रतिमा देवी गृहणी है। वहीं कन्हैया कुमार के इस चयन होने पर पूर्व विधायक मनीष कुमार, पूर्व एमएलसी संजय कुमार , धोरैया प्रखण्ड प्रमुख रंजू देवी, जदयू के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार, सेवा निर्मित शिक्षक ज्ञानेश्वरी राय, मिथलेश सिंह, बिहारी सिंह ने बहुत बहुत बधाइयां दी।
संवादाता:- अजय आर्यन, ग्राम समाचार, धोरैया, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें