ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलिया गांव के राकेश कुमार सिंह की पत्नी कल्पना देवी ने थाना में आवेदन देकर अमरपुर थानान्तर्गत भरको बाजार के आभूषण कारोबारी पर नाबालिक बच्चे से करीब 20 लाख रुपए के सोना, चांदी की जेवरात ठग लेने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में दर्ज कर इसके मुख्य आरोपी मनीष पोद्दार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पीड़िता कल्पना देवी ने पुलिस को दिये गए आवेदन में कहा है कि उसकी बहन का 13 वर्षीय नाबालिक पुत्र राग राज उर्फ गोलू पिता राजेश कुमार सिंह ग्राम बनामा, थाना शाहकुंड, जिला भागलपुर जो उसके घर तेलिया आकर रह रहा था. उसने उसके घर के ब्रीफकेस से सोने का 10 भर का नेकलेस, 6 भर का कंगन, 8 भर का बाजूबंद, दो भर का झुमका, टीका, लॉकेट, अंगूठी सहित अन्य सभी साढ़े 27
भर एवं चांदी का पायल, मछली आदि साढ़े 24 भर एक-एक कर के दिनों में भरको बाजार के आभूषण कारोबारी मनीष पोद्दार, सोनी पोद्दार, विद्यासागर पोद्दार, प्रकाश पोद्दार के यहां मामूली रुपए 6 हजार, 8 हजार का प्रलोभन देकर सारे जेवरात मेरी बहन के नाबालिक लड़के से ठग लिया. जानकारी के अनुसार उक्त मामले में पुलिस ने आभूषण कारोबारी से कुछ जेवरात भी बरामद किया है. जबकि अन्य जेवरात की बरामदगी एवं दोषी पर कार्रवाई के लिये पड़ताल कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने इसकी शिकायत एसडीपीओ बांका से की जिसपर फुल्लीडुमर पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई की।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें