ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बाराहाट प्रखंड के अंतर्गत भुरना पंचायत के सहरना गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत् जनसंवाद का कार्यक्रम गुरूवार को आयोजित किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ बांका जिलाधिकारी अंशुल कुमार, बांका एसपी, बांका एडीएम माधव कुमार, बाराहाट प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी, जिला परिषद् उपाअध्यक्ष नीलम सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बांका जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा -सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी को जन -जन तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। राज्य सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। जिसका समुचित लाभ आमजन ले सकते हैं। डीएम ने कहा बिहार प्रदेश पहला ऐसा राज्य है,
जहां मुख्यमंत्री सात निशचय योजना को धरातल पर लागू की गई हैं। जिसके तहत पूरे बिहार में हर घर नल जल योजना,नली - गली योजना को शत प्रतिशत लागू करने में सफल हुए। जबकि वर्तमान समय में सरकार की ओर से आमजनो को स्वरोजगार के लिए 10 लाख तक तृण दे रही हैं। किसानों को सिंचाई करने के लिए और जल जीवन हरियाली योजना को सफलीभूत करने के लिए 300 करोड़ रूपए दिए गए हैं। वही कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के अलग अलग स्टॉल लगाए गए,जहां जनसंवाद कार्यक्रम में आए लोगों ने अपना अपना आवेदन जमा कराए। जनसंवाद कार्यक्रम के मौके पर बाराहाट प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, बाराहाट अंचलाधिकारी राजेश कुमार, बाराहाट पीओ जावेद कमाल, बाराहाट प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एस दास,सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें