ग्राम समाचार,बाराहाट,बांका। बाराहाट प्रखंड के सबलपुर पंचायत अंतर्गत सबलपुर खेल मैदान पर गुरुवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार, डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, एडीएम माधव कुमार, एसडीएम अरुण कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष नीलम सिंह, प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के दर्जनों काउंटर बनाए गए थे । जहां लोगों ने अपनी शिकायतों से जुड़े हुए आवेदन जमा किया। मौके पर डीएम ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है एवं जानकारी के अभाव में आम जनों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके लिए जनसंवाद के माध्यम से आम जनों को जागरूक किया जा रहा है उन्होंने लोक शिकायत निवारण मुख्यमंत्री उद्यमी योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना जीविका सहित अन्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर पौधारोपण कर आम जनों को पर्यावरण
संरक्षण का भी संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमलेंदु कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने सबलपुर में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण की पहल को लेकर जिलाधिकारी का आभार जताया उन्होंने ने सबलपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की दयनीय स्थिति को जिलाधिकारी के सामने रखते हुए इसमें सुधार की मांग की। जिला परिषद उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने क्षेत्र के कई गांव में नल जल योजना के तहत जिला पूर्ति बाधित रहने क्या मामला उठाया एवं इसमें सुधार की मांग की। इस मौके पर कई फरियादियों ने डीएम के सामने अपनी समस्याओं को रखा जिसको लेकर उन्होंने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। मौके पर बाराहाट बीडीओ राकेश कुमार, सीओ राजेश कुमार , पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव, पंजवारा मुखिया भोला पासवान , जिला जदयू महासचिव नीरज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रासमोहन ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष शरणागत सिंह , सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें