हरियाणा के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की 3 दिवसीय राज्य व्यापी हड़ताल रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर सम्पन हुई जिसकी अध्यक्षता रेवाड़ी जिला प्रधान राजकुमार ने की व मंच का संचालन मनोज कुमार ने किया जिसमें सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांग मुददों को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ के खिलाफ प्रदर्शन किया हरियाणा स्टेट के प्रधान देवीराम ने कर्मचारियों की अनेक मांगों से अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से माँगे हैं (1) ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाए (2) 400 की आवादी पे एक कर्मचारी नियुक्त हो (3) जिन कर्मचारियों की मौत हो उनके परिवार के सदस्य को नियुक्त किया जाए व परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए (4) 10 % वेतन बढ़ोतरी की जाए (5) सभी कर्मचारियों को काम के औजार समय पर उपलब्ध कराए जाएं (6) ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई के लिये 1125 रू मासिक भता दिया जाए (7) सालाना 4 बर्दी व जूते दिए जाएं पढ़े लिखे कर्मचारियों मैं से काम की देखरेख व हाजरी का जुम्मा दिया जाए आज की हड़ताल मैं भवन निर्माण कामरेड रामकुमार ने अपने विचार रखे कामरेड राजसिंह ने विचार रखे हम पुनः आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी उपरोक्त सभी मांगों को लेकर जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें