ग्राम समाचार, धोरैया:- धोरैया थाना प्रभारी को बांका एसपी ने बैच लगा कर किया सम्मानित, शराब बरामदगी को लेकर किया पुरस्कृत। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि बांका एसपी डा०सत्यप्रकाश ने बांका में आयोजित क्राइम मीटिंग में नव प्रोन्नत इंस्पेक्टर धोरैया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार को बैच पहनाकर सम्मानित किया एवम गुलदस्ता देकर बधाईयां भी दी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष की हौसला अफजाई करते हुए बेहतर पुलिशी किए जाने की बाते कही। वहीं बांका एसपी ने शराब बरामदगी को लेकर बेहतर कार्य करते हुए धोरैया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार को प्रस्शस्ती पत्र देकर पुरस्कृत भी किया। विविध हो की हाल के ही दिनों में पुलिस मुख्यालय के आदेश के आलोक में पुलिस अवर निरीक्षक को पुलिस निरीक्षक के रूप में उच्चतर पद पर कार्यकारी प्रभार प्रदान किया गया था।
संवादाता:- अजय आर्यन, ग्राम समाचार, धोरैया, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें