दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 15 अक्टूबर को बाल भवन रेवाड़ी में आयोजित होने वाले विशाल शक्ति आराधना का कल आयोजन किया जायेगा।
संस्थान द्वारा आयोजित शक्ति आराधना का यह कार्यक्रम एक जाग्रति अनुष्ठान है। आज वर्तमान समय में मनुष्य अशांति और घोर अँधेरों से गुजर रहा है। तनाव और संताप के इस चक्कर से मुक्त होने के लिए इंसान बड़े बड़े अस्पतालों और ध्यान केन्द्रों के दरवाजों को खटखटा रहा है। बेशक इन केन्द्रों में ध्यान की बहुत सारी विधियों का भंडार है, लेकिन मनुष्य के भीतर बैठी अशांति का हल नहीं।
ध्यान की बाहरी क्रियाओं से इन्द्रियों को तो बदला जा सकता है, लेकिन परम आनंद की अवस्था को प्राप्त नहीं किया जा सकता। फिर मन को क्या आधार दिया जाये जिस से वह परम शांति में समाहित हो जाए।
अतः आज समाज को ऐसे ही कार्यक्रमों की आवश्यकता है जिस से मनुष्य का बिखरा हुआ मन प्रभु में लग सके I दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित होने वाला यह एक दिवसीय कार्यक्रम ‘शक्ति आराधन’ जाग्रति का एक ऐसा ही आह्वान है - मानव क्रांति से विश्व शांति की ओर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें