हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा अब ऑनलाइन भी समाज सेवा में समर्पित हो गई है। नवरात्र के शुभ मुहूर्त में सभा की वेब साइट, यू ट्यूब चैनल का औद्योगिक क्षेत्र बावल संगवाडी के एक प्लांट में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह खेड़ी डालूँ सिंह, महाराणा प्रताप जयंती समिति के संरक्षक ठाकुर विनीत सिंह तंवर जिला न्याय वादी, उद्योगपति आर एस चौहान, नरसी चौहान,ग़जराज सिंह चौहान मैनेजर, मानसिंह चौहान एडवोकेट, ठाकुर प्रताप सिंह चौहान, सवाई सिंह, रमेश चौहान, अजयपाल सिंह तंवर, जय सिंह तंवर, राजेन्द्र सिंह, सुनील तंवर, योगेन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय पर सक्रिय सभाओं के माध्यम से जुलाई अगस्त 2023 में किए गए मिशन परिसीमन 2026 जनसंपर्क अभियान के दौरान जुटाई गई महत्वपूर्ण जानकारी सभा की वेब साइट पर डाली जा रही है।
हरियाणा राजपूत समाज के लोकशाही में निर्वाचित ज़न प्रतिनिधियों का संक्षिप्त जीवन परिचय, राजपूत आबादी वाले गांवों की सूची, शहीद एवं वीरता पदक से अलंकृत रणबांकुरों का ब्यौरा, प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों के नाम पर बने चौक-भवन-शिक्षण संस्थानों की जानकारी, सिविल तथा सैन्य उच्च अधिकारियों की जानकारी, विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले समाज के प्रतिभावान जनों की उपलब्धियों का ब्यौरा, व्यापार-कारोबार तथा प्रोफेशनल जगत में समाज के उद्यमियों की भागीदारी सहित लगभग हर उपयोगी जानकारी एक क्लिक पर साइट में उपलब्ध करवाई जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें