ग्राम समाचार, धोरैया:- एक पिस्टल व छः कारतूस के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर की गई कारवाई। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि नवादा- धोरैया मुख्य मार्ग पर मालियाचक रोड के पास से धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र कुरमा निवासी इकराम अंसारी को एक पिस्टल छः कारतूस के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं धोरैया थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर धोरैया थाना के एसआई सोनाक्षी कुमारी ने अपने दलबल के साथ में मालीयाचक रोड के पास पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति रोड पर संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। वहीं पुलिस गाड़ी देख कर सभी लोग भागने लगे। वहीं पुलिस बलों ने खदेड़ कर उसे पकड़ा। वहीं तलाशी के दौरान लूंगी के बाएं तरफ खोसा हुआ एक पिस्टल बरामद हुआ। पिस्टल से मैगजीन को अनलोड किया तो मैगजीन में छः कारतूस लोड पाया गया। वहीं थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त अपराधी ने किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। जिसे पुलिस प्रशासन ने विफल कर दिया। वहीं इस संदर्भ में धोरैया थाना में अवैध शस्त्र और कारतूस रखने के आरोप में शस्त्र अधिनियम के तहत् प्रथिमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत बांका जेल भेज दिया गया।
संवादाता:- अजय आर्यन, ग्राम समाचार, धोरैया, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें