ग्राम समाचार, धोरैया :- धोरैया-संन्हौला मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड के समीप अतिक्रमणकारियों पर चलाया बुलडोजर। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि धोरैया बस स्टैंड के समीप अतिक्रमणकारियों पर धोरैया पुलिस ने किया कारवाई। वहीं धोरैया थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बुधवार को धोरैया पुलिस के द्वारा ये अभियान चलाया गया। वहीं बताया गया कि धोरैया बस स्टैंड के समीप छः परिवारों ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके आलोक में ये छः परिवारों के घर पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त किया गया। वहीं बताया गया कि सीओ भाई वीरेंद्र के द्वारा सीमांकन कराते हुए 9 अक्टूवर के अंदर खाली करने का निर्देश दिया गया था। जिसके वावजुद अतिक्रमणकारी उक्त भूमि पर जमे हुए थे। जिसके बाद 11अक्टूवर को दंडाधिकारी सहित सीओ भाई वीरेंद्र, एवं धोरैया थाना प्रभारी अशोक कुमार, तथा महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों के मौजूदगी में छः परिवारों के झोपड़ी को अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए सरकारी जमीनों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया।
संवादता:- अजय आर्यन, ग्राम समाचार, धोरैया, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें