ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी बाजार स्थित एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार त्रिभुवन ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूरे बिहार में 238वां रैंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। ज्ञात हो कि शिक्षक मूल रूप से अमरपुर प्रखण्ड अंतर्गत बैजूडीह पंचायत के कुल्हड़िया ग्राम निवासी उक्त विद्यालय में लगातार चौदह वर्षों से सेवा दे रहे हैं। राजनीति विज्ञान में बॉंका जिला के
लिए बीपीएससी द्वारा कुल एक सौ पांच रिक्ति में से केवल चौबीस शिक्षक का ही चयन किया गया है । इस सफलता पर विद्यालय प्रभारी डॉ0 सरिता कुमारी शिक्षक साजन कुमार, दीनबंधु कुमार, सुजीत कुमार, शिवानी प्रिया, अनुकृति आनंद, जनार्दन यादव, डॉ0 राहुल कुमार, डॉ0 मिथिलेश कुमार, डॉ0 संदेश कुमार, डॉ0 अजय कुमार सहित सैकड़ों छात्राओं ने शुभकामनाएं दी हैं।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें